Dhanu Rashifal January 2024 ( धनु राशिफल जनवरी २०२४ )


 हम इस लेख (ब्लॉग) में सिर्फ धनु राशिफल जनवरी २०२४ (Dhanu Rashifal January 2024 )पर चर्चा करेंगे. इस महीने में सूर्य बुध और शुक्र का बहुत ही महत्वपूर्ण गोचर रहेगा सूर्य का गोचर कुंडली के २ भाव में होगा बुध और शुक्र का गोचर कुंडली के लग्न भाव में होगा जिसके कारन इसका महत्त्व बहुत अधिक हो जाता है , और इस वीडियो में हम चर्चा करेंगे इन सभी महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन का आप लोगों के जीवन पर क्या प्रभाव पद सकता है , इस पर हम इस धनु राशिफल जनवरी २०२४ (Dhanu Rashifal January 2024 ) में चर्चा करेंगे 


धनु राशिफल जनवरी २०२४ (Dhanu Rashifal January 2024 ) व्यवसाय और करियर :

१-७ जनवरी तक का समय आपकी कुंडली कुछ इस प्रकार दिखेगी वर्तमान समय में सूर्य और मंगल कुंडली के लग्न भाव में हैं राहु और केतु कुंडली के ४ और १० भाव में हैं शनि आपकी कुंडली के ३ भाव में हैं , गुरु आपकी कुंडली के ५ भाव में हैं बुध और शुक कुंडली के १२ भाव में हैं. वर्तमान समय में सूर्य और मंगल की युति कुंडली के लग्न भाव अर्थात १ भाव में हैं जिसके कारन ये समय आपको थोड़ा उग्र बना सकता है आपके व्यवहार में बदलाव कर सकता है इस समय आपको छोटी छोटी बात को लेकर क्रोध आ सकता है , सूर्य जो आपकी कुंडली के ९ भाव के स्वंय हैं इस समय लग्न भाव में होंगे जिसके कारन ये समय आप लोगों के लिये शुभ रह सकता है यदि पिछले कुछ समय से आपको आपके भाग्य सम्बंधित तनाव मिला हुआ था | आपके भाग्य के कारन आपके बनते बनते कार्य रुक जाते थे तो उसमें रुकावटें दूर होंगी सूर्य का लग्न भाव में होना , ये समय आपको सरकारी विभाग में कुछ ऐसे लोगों से पहचान करवा सकता है जिसके कारन आपको आपके कार्य में लाभ हो अथवा यदि आप सरकारी नौकरी के लिये प्रयत्न कर रहे हैं तो उसमें भी सकारात्मक फल ये आपको दे सकता है | यदि आप उच्च शिक्षा के लिये प्रयत्न कर रहे थे और उसमें किसी प्रकार की बाधा आ रही थी तो वो दूर होगी ये समय आपके बिज़नेस में भी सकारात्मक फल दे सकता है , सूर्य और मंगल की दृष्टि कुंडली के ७ भाव पर होने के कारन ये आपके पार्टनरशिप बिज़नेस सम्बंधित तनाव बढ़ा सकता है | इस समय आपको आपके पार्टनर्स सम्बंधित किसी बात का कोई निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना इस युति का आपके पारिवारिक जीवन और आपके स्वस्थ पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर हम अपने आगे के सेक्शन में चर्चा करेंगे | 


धनु राशिफल जनवरी २०२४ के अनुसार इस समय शुक्र और बुध कुंडली के १२ भाव में हैं जिसके कारन ये समय बुध जो आपकी कुंडली में कर्म भाव के स्वामी हैं इस समय १२ भाव में होने के कारन ये आपको विदेश सम्बंधित किसी कार्य में किसी प्रकार का लाभ दिलवा सकते हैं इस समय आपका मन थोड़ा विचलित हो सकता है थोड़ा संभल कर रहे | शुक्र का १२ भाव में होना ये आपको किसी प्रकार का कुछ अकस्मात लाभ दिलवा सकता है , जैसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में ऑनलाइन व्यापार में , इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के किसी कार्य में इस समय आपको अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखना होगा जिस पर हम अपने स्वास्थ सम्बंधित सेक्शन में आगे चर्चा करेंगे | 


गुरु वर्तमान समय में आपकी कुंडली के ५ भाव में हैं जिसकी कारन गुरु की दृष्टि कुंडली के ९ भाव , ११ भाव और कुंडली के लग्न भाव पर होगी जिसके कारन ये समय आपको अत्यंत शुभ फल दे सकता है इस समय आपकी कमारी के स्त्रोत में वृद्धि होगी , यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो उसके साथ किसी प्रकार का कोई बिज़नेस भी करने में सक्षम रहेंगे , ये समय आपको शेयर ट्रेडिंग में भी कुछ लाभ दिलवा सकता है यदि आप अपने मित्रों के साथ किसी प्रकार का कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी और उसमें एक स्थिरता भी आने की संभावना रहेगी गुरु की दृष्टि आपकी कुंडली के लाभ भाव पर होने के कारन ये आपकी म्हणत सम्बंधित जो लाभ आपको मिलना चाहिए उसमें वृद्धि करेगा , आपकी यदि प्रमोशन को लेकर किसी प्रकार का तनाव बना हुआ था वो दूर होगा यदि आपके बिज़नेस सम्बंधित किसी प्रकार का तनाव बना हुआ था वो दूर होगा उसमें सकरात्मक फल आपको मिलेंगे , जो जातक किसी प्रकार के रचात्मक कार्य में हैं मीडिया से जुड़े है यदि आप आर्टिस्ट हैं तो उसमें गुरु द्वारा अत्यंत शुभ फल मिलने की संभावना रहेगी | 

विद्यार्थियों के लिये गुरु का पंचम भाव में होना ये आपको अत्यंत शुभ फल देगा आपकी एकाग्रता में विकास होगा , आपको किसी भी नए सब्जेक्ट को समझने में सकरात्मक फल मिलेंगे | 


वर्तमान समय में शनि आपकी कुंडली के ३ भाव में हैं जहाँ से शनि देव की दृष्टि कुंडली के ५ भाव पर , ९ भाव और कुंडली के १२ भाव पर होगी आपकी जिम्मेदारियां इस समय बहुत अधिक बढ़ सकती है , यदि पिछले कुछ समय से आप कुछ नया कार्य करने का प्रयास कर रहे थे और वो आत्मविश्वास नहीं जुटा पा रहे थे उस कार्य को आगे लेकर जाने में तो ये वो समय रहेगा जब शनि देव आपका साथ देंगे आपके रुके हुए कार्य पुनः प्रारंभ होंगे ये समय आपकी यात्राएं आपके कार्य में , आपकी नौकरी में बढ़ा सकता है जिसके कारन आपके करियर में लाभ मिलेगा यदि आप अपने छोटे भाई बहिन के साथ किसी प्रकार का कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो उसमें स्थिरता आएगी , इस समय आपको अपने सीनियर्स का और अपने पिता का समर्थन प्राप्त होने की सम्भावना भी बनेगी |

ये समय आपकी म्हणत बढ़ेगी परन्तु उसके शुभ परिणाम भी आपके आने वाले वर्षों में मिलेंगे इस समय आपको कुछ नए अवसर आपके करियर में मिलने की संभावना बहुत प्रबल राहगि | 

वर्तमान समय में राहु कुंडली के ४ भाव में हैं जहां से राहु की दृष्टि कुंलदि के ८ भाव १० भाव और कुंडली के १२ भाव पर होगी , राहु का ४ भाव में होना ये आपको आपके जन्मस्थान पर तनाव बढ़ा सकता है राहु का चौथे भाव में होना ये आपको आपके जन्मस्थान से दूर लेकर जा सकता है , अर्थात आपकी नौकरी में ट्रांसफर मिल सकती है राहु का ४ भाव में होना ये आपको विदेश सम्बंधित यात्रा करवा सकता है अथवा विदेश में नौकरी की सम्भाअवणा भी बढ़ जाती है केतु का १० भाव में होना ये आपका मनन आपके काम काज से भटका सकता है अर्थात आपकी प्रवर्ति नौकरी बदलने की कर सकती है जिसके कारन आपके करियर सम्बंधित अस्थिरता भी पैदा हो सकती है नौकरी बदलने से पूर्व उस पर दो बार विचार अवशय करें | राहु की दृष्टि कुंडली के १२ भाव पर होने के कारन ये आपको विदेश यात्रा करवा सकता है , अथवा आपकी नौकरी आपके जन्मस्थान से दूर लगे अथवा कुछ समय के लिये आपको आपके घर से दूर जाना पड़े इस प्रकार की संभावना बन सकती हैं |

You can read in detail about Dhanu Rashifal January 2024 in our blog : Dhanu Rashifal January 2024

Comments

Popular posts from this blog

Saturn and Ketu Conjunction in the 7th House of Libra Ascendant

Unveiling the Libra Ascendant Horoscope 2024: A Comprehensive Astrological Guide

Saturn and Ketu Conjunction in the Third House for Libra Ascendant