Vrishabh Rashifal January 2024
हम इस वृषभ राशिफल जनवरी 2024 (Vrishabh Rashifal January 2024) में सिर्फ वृषभ लगन के जातको के लिए जनवरी २०२४ कैसा रहेगा सिर्फ उस पर चर्चा करेंगे. जनवरी के महीने में सूर्य , बुध और शुक्र का बहुत ही महत्वपूर्ण गोचर रहेगा , सूर्य आपकी कुंडली में भाग्य भाव में गोचर करेंगे जिसके कारन ये गोचर आप लोगों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण होगा और इस वृषभ राशिफल जनवरी 2024 में हम चर्चा करेंगे की इस महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन का आप लोगों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा |
वृषभ राशिफल वीडियो (vrishabh rashifal video)
यदि आपकी कुंडली के प्रथम भाव में २ नंबर लिखा और उसके साथ उसी भाव में ला लिखा है तो ये मासिक राशिफल जनवरी २०२४ (Vrishabh Rashifal January 2024) आपके लिये है.बाकी सभी लगन क लिये आप मेरे दूसरे वृषभ राशिफल जनवरी 2024 देख सकते हैं |
यदि आप नहींए जानते की अपने लग्न को कैसी निकलना है (how to calculate lagna manually) तो आप हमारी वेबसाइट पर अपने लग्न की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं जो बिलकुल फ्री है , आपको अपनी जन्म के विषय में जानकारी डालनी होगी (lagna chart by date of birth ) और आपको फ्री अपने लग्न के विषय में जानकारी प्राप्त होगी
वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ मुख्य विशेषताएँ ( vrishabha rashi characteristics in hindi)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ मुख्य विशेषताएँ हैं। ये विशेषताएँ उनकी व्यक्तित्व में एक विशेष पहचान बनाती हैं:
1. **स्थिरता और सावधानी:** वृषभ राशि के जातक स्थिर और सावधान व्यक्तित्व के धारी होते हैं। उनमें धैर्य और स्थिरता की भावना होती है जो उन्हें जीवन में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचने में मदद करती है।
2. **धन की प्राप्ति में रुचि:** वृषभ राशि के जातकों को धन की प्राप्ति में रुचि होती है। वे मेहनती होते हैं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
3. **सुंदर आकृति और रूप संबंधित:** इन लोगों की शारीरिक सुंदरता और आकृति प्रमुख होती है। वे आकर्षक और सुंदर होते हैं, जिससे उन्हें सामाजिक स्तर पर भी पहचान मिलती है।
4. **प्राकृतिक स्थिति का प्रेम:** इन लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य और शांति की प्राकृतिक स्थितियों से प्रेम है। वे अक्सर प्राकृतिक स्थलों पर यात्रा करना पसंद करते हैं।
वृषभ राशिफल जनवरी 2024 (Vrishabh Rashifal January 2024) व्यवसाय और करियर :
१-७ जनवरी
वर्तमान समय में सूर्य और मंगल कुंडली के ८ भाव में हैं शनि आपकी कुंडली के १० भाव में , राहु और केतु कुंडली के ११ ५ भाव में हैं गुरु आपकी कुंडली के १२ भाव में हैं , शुक्र और बुध कुंडली के ७ भाव में हैं |
इस समय सूर्य और मंगल कुंडली के ८ भाव में हैं जिसके कारन आपके घर में किसी बात को लेकर तनाव के चलते आपके करियर सम्बंधित समस्या बढ़ सकती है ये समय आपकी नौकरी में यात्राएं बढ़ने की संभावना बन सकती है इस समय आपके पार्टनरशिप बिज़नेस में तनाव बढ़ने की सम्भान्वा बढ़ेंगी इस समय क्रोध में आकार अपने पार्टनरशिप बिज़नेस सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई निर्णय ना लें ये समय अआप्को विदेश सम्बंधित किसी प्रकार का कोई लाभ दिलवा सकता है यदि आप फॅमिली बिज़नेस चला रहे हैं तो उसमें किसी प्रकार का अकस्मात लाभ मिल सकता है परन्तु आपसी मतभेद भी बढ़ सकते हैं | यदि आप वहां चलाते हैं अथवा जिम करते हैं तो थोड़ा सावधान रहे | सूर्य और मंगल का ८ भाव में होना इसका आपके स्वास्थ पर क्या प्रभाव डालेगा इस पर हम अपने स्वास्थ सम्बंधित सेक्शन में आगे चर्चा करेंगे |
वर्तमान समय में गुरु आपकी कुंडली के १२ भाव में है और गुरु आपकी कुंडली के ८ भाव और लाभ भाव के स्वामी हैं जिसके कारन गुरु का वर्तमान गोचर आपके लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है १२ भाव से गुरु की दृष्टि कुंडली के ६ भाव पर , ४ भाव पर और कुंडली के ८ भाव पर होगी |
गुरु का १२ भाव में होना ये आपकी किसी चुने हुए कार्यों में अकस्मात लाभ दिलवा सकता है , वृषभ राशि भविष्यफल ( future of vrishabha rashi ) के अनुसार यदि आप धर्मगुरु हैं लोक सेवा में हैं सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं ऑनलाइन बिज़नेस में हैं विदेश सम्बंधित किसी प्रकार के कार्य से यदि आप जुड़े हैं चिकित्सा के कार्य से जुड़े हैं शोध में हैं इस प्रकार के कार्यों में आपको किसी प्रकार का कोई ऐसा लाभ मिल सकता है जिसकी कल्पना आप पिछले कुछ वर्षों से कर रहे थे गुरु का १२ भाव में होना आपके आचरण को धार्मिक बना सकता है इस समय आप गलत भाषा का प्रयोग ना करें और आलस्य से बच कर रहे अन्यथा इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं यदि आप विदेश में किसी प्रकार का कोई अवसर ढूंढ रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी गुरु की दृष्टि कुंडली के ४ भाव पर होने के कारन आपको प्रॉपर्टी सम्बंधित लाभ मिल सकता है गुरु का १२वें भाव में होने पर इसका आपके स्वास्थ पर और आपके पारिवारिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर हम अपने आगे के सेक्शन में चर्चा करेंगे |
वर्तमान समय में राहु आपकी कुंडली के ११ भाव में अर्थात लाभ भाव में हैं जहाँ से राहु की दृष्टि आपकी कुंडली के ५ भाव पर ३ भाव पर और कुंडली के ७ भाव पर होगी |
ये समय आपके सोशल सर्किल में बढ़ावा कर सकता है आपको मित्रों द्वारा किसी प्रकार का कोई अवसर आपको प्राप्त हो सकता है किसी प्रकार का सहयोग आपको मिलेगा नौकरी के साथ किसी प्रकार का कोई बिज़नेस करने का विचार आप कर सकते हैं | वृषभ राशि भविष्यफल ( future of vrishabha rashi ) के अनुसार राहु की दृष्टि कुंडली के ५ भाव पर होने के कारन आपको मस्तिष्क में अस्थिरता का भाव उत्पन्न होगा , जीवन में तुरंत धन कमाने के तरीकों से बचें अन्यथा हानि हो सकती है ये समय यदि आप अपने छोटे भाई बहिन के साथ अथवा अपने मित्रो के साथ किसी प्रकार का कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो उसमें कठिनाई आ सकती है उसमें मतभेद होने की संभावना बहुत प्रबल रहेगी ये समय विदेश सम्बंधित किसी प्रकार का लाभ आपको दे सकता है
वर्तमान समय में शनि देव आपकी कुंडली के १० भाव में अपनी मूल त्रिकोण राशि में शेष पंच महापुरुष योग बना रहे हैं , शनि देव की दृष्टी आपकी कुंडली के १२ भाव पर , कुंडली के ४ बाव पर और कुंडली के ७ भाव पर होगी.शनि देव का ये गोचर आप लोगों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है और शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि में ३० वर्ष पश्चात आये हैं | वृषभ राशि भविष्यफल ( future of vrishabha rashi ) के अनुसार , जिसके कारन ये गोचर आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है आपके काम काज को लेकर जो पिछले कई वर्षों से अस्थिरता बनी हुई थी ,
You can read in complete detail in our Vrishabh Rashifal January 2024
Comments
Post a Comment